लखनऊ पुलिस ने जहर पीने से युवती को बचाया:।
मेटा अलर्ट पर 13 मिनट में पहुंची पुलिस; इंस्टाग्राम पर डाली थी रील।
मेटा अलर्ट पर 13 मिनट में पहुंची पुलिस; इंस्टाग्राम पर डाली थी रील।
लखनऊ पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड का वीडियो पोस्ट करने वाली लड़की को पकड़ा
वीडियो पोस्ट होने के बाद मेटा अलर्ट मिला था। इस अलर्ट के बाद आलमबाग पुलिस ने तुरंत लोकेशन के आधार पर लड़की को ढूंढ निकाला।
लड़की ने पूछताछ हा में बताया कि गलती से वीडियो पोस्ट कर दिया था परिजनों के सामने उसकी काउंसलिंग कर समझाया गया।
गुरुवार को आलमबाग के रहने वाली एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर जहर पीकर जान देने का वीडियो पोस्ट कर दिया था।
मेटा ने वीडियो के आधार पर लखनऊ कमांड ऑफिस में अलर्ट दिया।
जहां से प्रभारी निरीक्षक आलमबाग शिव शंकर महादेवन को सूचना मिली।
इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि कमाड से सुबह 11 बजाकर 52 मिनट सूचना मिली।
इसके बाद चौकी इंचार्ज आदर्श नगर और चौकी इंचार्ज मवैया के साथ 12 बजाकर 5 मिनट में लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचे।
घर में लड़की अकेली थी पिता सैलून गए हुए थे।जबकि मां शादी में शामिल होने बाहर गई थी।
पुलिस टीम ने लड़की की काउंसिलिंग की। आगे ऐसी गलती नहीं दोहराने की हिदायत दी,,,,,,,,,।