फैजुल्लागंज का लुटेरा गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस मुठभेड़ में घायल; पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
19 मुकदमों में वांछित आरोपी राजीव श्रीवास्तव को अलीगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा
लखनऊ पुलिस ने फैजुल्लागंज निवासी शातिर लुटेरे राजीव श्रीवास्तव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अलीगंज थाना क्षेत्र के गोयल इलाके में पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान मौके पर अलीगंज थाना प्रभारी और आला अधिकारी मौजूद थे।
राजीव श्रीवास्तव हाल ही में एक लूट की घटना में शामिल था। उसने तारीख को ऊषा मेहता नामक महिला से उनके घर के बाहर बैठते समय चैन छीन ली थी। आरोपी पर लखनऊ के विभिन्न थानों में लूट के 19 मामले दर्ज हैं। राजीव ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग और महिलाओं को निशाना बनाकर लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया।
डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि “राजीव श्रीवास्तव एक कुख्यात अपराधी है, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव अपने साथियों के साथ फिर से लूट की योजना बना रहा है। अलीगंज पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।”