articleUttar Pradesh
लखनऊ नगर निगम में छुट्टी के दिन जमा होगा टैक्स:।
14-15 दिसंबर को खुले रहेंगे कैश काउंटर; बकायेदारों से किया जाएगा संपर्क।
लखनऊ नगर निगम में छुट्टी के दिन भी टैक्स जमा होगा। गृहकर की आय में वृद्धि और लक्ष्य पाने के लिए कदम उठाया गया।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने निर्देश दिए हैं। कि ग्रहकर निर्धारण, पुनरीक्षण और वसूली संबंधी काम जारी रहेंगे।
शनिवार और रविवार को भी कैश काउंटर खुला रहेंगे।
नगर आयुक्त ने कहा कि 14 और 15 सितंबर को नगर निगम कार्यालय पर कैश काउंटर खुले रखते हुए कर निर्धारण पुनरीक्षण बकायेदार भवन स्वामियों से संपर्क करके ग्रहकर की अधिक से अधिक धनराशि वसूली कराई जाएगी।
नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि को लेकर सभी जोनल कार्यालय पर कैश काउंटर सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे।
ग्रहकर से संबंधित कार्यों का निस्तारण किया जाएगा।
छुट्टी के दिन बकायेदारों से संपर्क करके हाउस टैक्स जमा कराया जाएगा।👆