लापरवाही पूर्वक कार का दरवाजा खोलने पर बाइकसवार बुजुर्ग की गई आँखों की रोशनी,
इलाज के बहाने कार सवार बुजुर्ग को धक्का दे फरार , बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार सवार द्वारा लापरवाही पुर्वक कार का दरवाजा खोलने से एक बाइकसवार बुजुर्ग गंभीर रूप से चोटिल हो गया जिससे उसके आँखों की रोशनी चली गई जब मौजूद लोगो ने कार सवार को पकड़ा तो इलाज कराने की बात कह कुछ दुरी पर लेजाकर बुजुर्ग को धक्का दे कार सवार फरार हो गया | बुजुर्ग का मेदांता अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है वहीं बेटे की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि गोपालनगर तेलीबाग निवासी राम प्रकाश वैश्य मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे अपने एक परिचित से मुलाकात करने के लिए कृष्णा नगर अपनी बाइक से जा रहे थे इस बीच पिकेडली निकट एक कार सवार ने चलती हुई कार का दरवाजा लापरवाही से खोल दिया जिससे बुजुर्ग टकरा गया और सर पर गंभीर रूप से चोटे आ गई, इस दौरान कार सवार ने भागने की कोशिश की ने घायल बुजुर्ग ने स्थानीय लोगो की सहयोग से कार सवार को पकड़ लिया जिसपर कार सवार ने इलाज कराने की बात कह घायल को कार में बैठा नजदीकी निजी अस्पताल ले जाने की बात कह बीच रास्ते में धक्का दे फरार हो गया | घायल की सूचना पर पहुंचे बेटे शुभम ने पिता को इलाज के लिए निजी सन आई सेंटर अस्पताल ले गया जहाँ डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया वहीं बेटे ने पिता को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है | बेटे के अनुसार इस हादसे में उसके पिता की एक आँख की रोशनी चली गई है | बेटे शुभम की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |