चालक से हुए विवाद में पहुंचे ट्रांसपोर्टर को दबंगों ने पीटा
चालक से हुए विवाद में पहुंचे ट्रांसपोर्टर को दबंगों ने पीटा, गाली गलौज कर दी धमकी , रिपोर्ट दर्ज
आलमबाग। आलमबाग कोतवाली इलाके में शुक्रवार शाम एक ट्रक ड्राइवर से हुये विवाद की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक समेत उनके साथी की मौजूद दबंगों ने पीटाई करने के साथ गाली गलौज कर धमकी देते हुए फरार हो गए । पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने आलमबाग कोतवाली पहुँच पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आनन्द नगर जेलरोड निवासी चेतन भारद्वाज पुत्र पन्नालाल भारद्वाज के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सामान सप्लाई के संबध मे कैण्टीन स्टोर्स डिपार्टमेण्ट, क्षेत्रीय कार्यालय, जेलरोड पर उसके ट्रक ड्राइवर से हुये विवाद की जानकारी होने पर वह वहां पहुंचे थे । आरोप है कि उस दौरान वहां पर गेट पर मौजूद रुद्रेश पाण्डेय, बली राम चौधरी, रुपलाल ने पीड़ित सहित उसके मित्र राजू राय संग अकारण ही गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि जब वहां से चला आया तथा पुनः क्षेत्रीय प्रबन्धक नित्यानन्द से मिलने गया तो पुनः आरोपियों ने पीड़ित सहित उसके मित्र के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।