articleUttar Pradesh

कक्षा-4 की अगवा छात्रा 12 घंटे बाद बदहवास इको गार्डेन के पास मिली, रेप की आशंका

फुटेज आधार पर पुलिस ने एक परिवार तीन सदस्यों को लिया हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार।

कक्षा-4 की अगवा छात्रा 12 घंटे बाद बदहवास इको गार्डेन के पास मिली, रेप की आशंका

माँ की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज,

फुटेज आधार पर पुलिस ने एक परिवार तीन सदस्यों को लिया हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार।

आलमबाग। कृष्णा नगर क्षेत्र में बुधवार अपराह्न एक मासूम 11 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए निकली लेकिन पुरी रात वापस घर नहीं लौटी परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को की थी जिसपर पुलिस ने गुमसुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश के लिए टीम गठित किया था वहीँ मासूम छात्रा गुरुवार सुबह सबेरे आलमबाग के इको गार्डेन के पास बदहवास अवस्था में मिली जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। छात्रा की हालत देख पुलिस उपचार के लिए भेज आसपास के दर्जनों फुटेज खंगालने के बाद एक परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर आरोपित के ठिकानो का पता लगाने में जुटी है।

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लोडर चालक की मासूम छोटी पुत्री 11 वर्षीय एक निजी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा है और अपने घर से कुछ दुरी पर ही एक निजी कोचिंग सेंटर में पढाई के लिए जाती है माँ बेटी को कोचिंग तक छोड़ वापस घर लौट आती थी रोज की तरह छात्रा की माँ बुधवार अपराह्न अपनी पुत्री को कोचिंग छोड़ घर वापस लौट गई थी। छात्रा रोज की तरह शाम समय कोचिंग से घर जाने के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची। देर शाम होने पर पुत्री के घर न लौटने पर माँ ने कोचिंग जाकर जानकारी लिया जहाँ बताया गया कि वह समय से घर के लिए निकल चुकी है। जिसपर परेशान मासूम की माँ ने पति और परिजनों को जानकारी दे स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच पुलिस को बेटी के लापता होने की जानकारी दे लिखित शिकायत की। माँ से मिली जानकारी पर थाना प्रभारी ने अपने अधिकारियो को अवगत कराते हुए फौरी तौर पर गुमसुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश में टीमों का गठन किया। पुरी रात पुलिस और परिजन मासूम की तलाश करते रहे लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चला वहीँ बारह घंटे बाद सुबह करीब छः बजे मासूम इको गार्डेन के पास बदहवास अवस्था में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली जिसपर कृष्णा नगर पुलिस ने मौके पर पहुँच लापता छात्रा के माता पिता को बुला पहचान करवा छात्रा को कस्टडी में ले उपचार के लिए भेज दिया वहीँ छात्रा इतनी घबराई हुई थी कि कुछ भी बता पाने में काफी असहज थी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपियों की तलाश में क्राइम टीम समेत कई टीमों का गठन किया गया।

विशेष समुदाय के युवक ने छात्रा को घर में कैद रखा था।

बदहवास अवस्था में घबराई मासूम ने जो कुछ पुलिस को बताया उसके आधार पर एक विशेष समुदाय के युवक ने उसे रात भर एक कमरे में कैद रखा था। मासूम के बयान आधार पर पुलिस टीम ने दर्जनों सीसी कैमरे खंगाले तो एक विशेष समुदाय के युवक का नाम प्रकाश में आया। जिसपर पुलिस ने युवक के घर दबिश दिया तो अगवा कर्ता युवक फरार मिला। कृष्णा नगर पुलिस ने आरोपित के भाई और भतीजे को हिरासत में ले आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।

 

विशेष समुदाय युवक का नाम प्रकाश में आने पर थाने पर लगा जमावड़ा

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में मासूम संग हुई घटना से स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त दिखा। विशेष समुदाय के युवक का नाम प्रकाश में आने पर कृष्णा नगर थाने पर सुबह से ही दर्जनों की संख्या में स्थानीय पार्षद पति समेत स्थानीय लोगो का जमावड़ा इकट्ठा होना शुरू हो गए थे इस दौरान पार्षद पति ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी मांग की।

आरोपित की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर धरनारत हुए लोग,

कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर शाम होने तक पुलिस के लचर रवैये और आरोपित की गिरफ्तारी न कर पाने पर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया और हाथो में तख्ती ले पकरी पुल चौराहे के पास वीआईपी रोड पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे और आरोपित की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिस के हाथपांव फूल गए मौके पर पहुंचे पुलिस बल संग थाना प्रभारी और प्रदर्शनकारियों में नोकझोक भी हुआ। पार्षद पति ऋचा आदर्श मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इस दौरान थाना प्रभारी पी के सिंह ने 48 घंटे में आरोपित की गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही का आश्वासन दे प्रदर्शन को समाप्त करवाया।

 

डीसीपी क्राइम टीम समेत तीन थाने की टीम लगी आरोपित की तलाश में

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह के अनुसार मामले प्रकाश में आने के बाद मासूम का मेडिकल परिक्षण कराया जा रहा है एक युवक जोकि फुटेज में छात्रा को लेकर जाते हुए देखा गया है जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है उसकी तलाश डीसीपी क्राइम टीम समेत कृष्णा नगर थाने की कुल तीन टीमें लगाईं गई है। करीब दो सौ से भी ज्यादा कैमरों को खंगाला गया है आरोपित की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker