articleReligionUttar Pradesh
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मद्देनजर लखनऊ- रायबरेली बॉर्डर पर निगोहां दखिना स्तिथ टोल प्लाजा पर निगोहां पुलिस टीम के साथ रायबरेली की बछरावां पुलिस टीम ने भे कमर कस ली और टोल से गुजरने वाले वाहनों की संदिग्धता से चेकिंग अभियान के साथ ही गुर्ल जररहे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर देश भर में चारो तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है महाकुंभ में करोडों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदीन देश के कोने कोने से व विदेश से पहुचं रहें है ऐसे में देश की सेवा में लगी पुलिस बल भी सुरक्षा की दृष्टिगत कमर कस ली है।
इसी के मद्देनजर लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले लखनऊ- रायबरेली हाइवे के बॉर्डर पर स्तिथ निगोहां के दखिना टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल देखी गई जिसमें लखनऊ जिले के साथ रायबरेली जिले की भी पुलिस बल मौजूद रही इसी क्रम में लखनऊ जिले के मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहें जहाँ संदिग्ध वाहनो की गहनता से चेकिंग के साथ ही टोल से गुजर रहे श्रद्धालुओं का आवभगत भी किया।
यह देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सराहना की।