articleUttar Pradesh

थाना जीआरपी चारबाग एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए 70 मोबाइल

 पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक प्रथम श्री अमित कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व मे गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर जीआरपी चारबाग एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 70 अदद मोबाइल स्क्रीन टच बरामद किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, मोबाइल स्वामियों को जीआरपी थाना चारबाग बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोए मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए तथा मोबाइल स्वामी जो किसी कारणवश आने में असमर्थ रहे, उनको उनके घर पर मोबाइल सुपुर्द किया जायेगा ।
मोबाइल स्वामी अपना-अपना खोया मोबाइल फोन पाकर प्रसन्नता प्रकट किये तथा उपरोक्त मोबाइल स्वामियों एवं रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों द्वारा जीआरपी चारबाग के इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker