लखनऊ में नाला खुदाई के दौरान CNG पाइप लाइन टूटी:।
गैस रिसाव से अफरा-तफरी मची, एक घंटा देरी से पहुंची फायर बिग्रेड।
लखनऊ के सरोजनी नगर में शुक्रवार को पीएनसी की लापरवाही से नाला खुदाई के दौरान सीएनजी पाइपलाइन टूट गई।
जिससे गैस का रिसीव होने लगा। इससे अपरा तफरी मच गई।
आनंद फानन में पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से लोगों को दूर हटाए।
कानपुर एलिवेटेड रोड निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी कर्मचारी दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे।
गौरी बाजार में हीरालाल यादव डिग्री कॉलेज के पास नाला बनाने के लिए मिट्टी निकाली जा रही थी।
जेसीबी से भूमिगत सीएनजी पाइप लाइन टूट गई और उससे गैस का रिसाव होने लगा।
पीएनसी कुर्मी रिसाव बंद करने में जुट गई। ग्रीन गैस लिमिटेड जीजीएल के इंजीनियरों ने सतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक किया।
सूचना के बाद जब तक दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक रिसाव बंद किया जा चुका था।
घटना के बाद आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियो का कहना था कि अगर तुरंत इस मामले में ध्यान ना दिया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।