मोहनलालगंज के भद्दी शीर्ष गांव में जय बंजारी बाबा मन्दिर प्रांगण में मेला वा रात्रि नौटंकी का किया गया आयोजन और बांटे गए हजारों कंबल
निगोंहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भद्दी शीर्ष गांव में स्थिति बंजारी बाबा के मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जय बंजारी बाबा मेला समिति के सदस्यों के द्वारा भव्य मेले एवं रात्रि नौटंकी के साथ कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अनिल सिंह चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलित हवन पूजन करने के पश्चात कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें मेला अध्यक्ष अवध बिहारी (एडवोकेट) ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में लगने वाले गांव भद्दी खेड़ा, गनेशी खेड़ा, हरिवंश खेड़ा, गुमानी खेड़ा, ककुहा खेड़ा, शीर्ष दीना खेड़ा, छोटा शीर्ष, रमजान खेड़ा, लक्ष्मी नारायण खेड़ा से सभी बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं निराश्रित महिलाएं एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 1000 कंबल वितरण किया गया है और भव्य मेले के साथ साथ रात्रि में मनोरंजन स्वरूप नौटंकी का कार्यक्रम भी किया गया हम हर साल मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विगत कई वर्षों से कंबल वितरण एवं मेला का आयोजन करते आए हैं बंजारी बाबा सेवा समिति के सदस्यों का अपार सहयोग मिला हमारी संस्था ऐसे ही नेक कार्य करती रहे यही कामना है मेला समिति अध्यक्ष एडवोकेट अवध बिहारी के साथ ग्राम प्रधान सुरेश कुमार,विजय कुमार कनौजिया, सुशील यादव, पंकज यादव (कोटेदार) सतीश यादव, विपिन यादव,सुफल टेंट एंड लाईट हाउस, रामलखन रावत, रामू रावत,राजपाल, सुरेश बाबा, संदीप चौरसिया, संतोष रावत, आयुष रावत, आशाराम गौतम, सर्वेश कुमार गौतम, ऋषि राजपूत, जीतू शर्मा, अनूप कनौजिया, राजेश कुमार कनौजिया, फूलचंद्र कनौजिया, सोनू यादव,मुकेश मामा, गंगाराम चौरसिया, सर्वेश कुमार, अनिल चौरसिया, प्यारे मोहन पाण्डे दीपक विमल (पत्रकार), शैलेंद्र शुक्ला (पत्रकार), आरिफ खान (पत्रकार) सहित सभी समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।