नाम बदलकर फर्जी तरीके से आरक्षी की नौकरी पाने वाले ADG भर्ती बोर्ड राजीव कृष्ण की पैनी नजर एवं कार्रवाई से नही बच पाए-
फर्जी तरीके से PAC वाराणसी में आरक्षी के पद पर नौकरी कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरक्षी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया-
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के DV/PST केंद्र गौतम बुद्ध नगर में दिनांक 30.12.2024 को अभ्यर्थी द्वारा धोखाधडी का एक मामला सामने आया है जिसमें एक अभ्यर्थी नें अपना नाम बदलकर “अभय सिंह” कर लिया और 10वीं व 12वीं की परीक्षा दोबारा पास करने के प्रमाण पत्रों के आधार पर आरक्षी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया । बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (E-KYC/आयरिस स्कैन) के दौरान यह मामला संदिग्ध पाया गया। पूछताछ करने पर अभ्यर्थी नें बताया कि उसका असली नाम अरविंद कुमार है तथा अन्य जन्मतिथि एवं प्रमाणपत्रों के आधार पर चयनित होकर आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर वाराणसी में नियुक्त है। अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।