निरीक्षण करने पहुँचे एसडीएम ने भी ली अलाव की गर्मी——
निगोहां गुरुवार देर रात उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज निगोहां कस्बे में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को कम्बल भी वितरित किया।वही लकड़ियों की उपलब्धता की जानकारी ली। वह खुद अलाव ताप रहे लोगों के साथ खड़े हुए और सर्दी में गर्मी का अहसास किया। उन्होंने इस दौरान लोगों से काफी देर तक बात की
उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज बृजेश वर्मा गुरुवार देर रात अपनी टीम के साथ निगोहां कस्बे में पहुँचकर आसपास खुले मे रात गुजार रहे लोगों का हाल जाना। असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। लोगों से खुले आसमान के नीचे रात न गुजारने की अपील की। इस दौरान उन्हें एक बुजुर्ग कंधे पर भारी भरकम बोरा लिए मिला तो उसे भी उन्होंने कंबल दिया। वही
ग्रामीणों का आरोप है कि निगोहां कस्बे में चिन्हित स्थानों पर अलाव नही जल रहे लोग अपने पैसों से य फिर खरफुस कूड़ा करकट आदि को जलाकर ताप रहे है।