शराब के लिए पैसे न देने पर दबंग ने युवक को पीटा,रीपर्ट दर्ज
आलमबाग। मानक नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दबंग ने शराब पीने के लिए युवक से पैसे की मांग की युवक ने देने से इंकार किया तो युवक की दबंग ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने अपना उपचार कराने के बाद आरोपी नशेड़ी के खिलाफ स्थानीय मानक नगर थाने में नामजद शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दबंग के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है। मानकनगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मंगलखेड़ा रामनगर निवासी सुमित राजपूत पुत्र छोटू के अनुसार वह गुरुवार दोपहर 1.25 बजे अपने घर मंगल खेड़ा रामनगर से होते हुए
रामनगर गोकुल आटा चक्की दयाल आशीर्वाद के पास से जा रहा था। उस दौरान रास्ते में प्रशान्त वर्मा उर्फ कल्लू निवासी रामनगर खड़ा था आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत्त था और उसका रास्ता रोक शराब के लिए पैसे मांगने लगा जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो नशेडी ने गाली गलौज मारपीट करने के साथ लोहे के कड़े और पास में पड़े पत्थर से उसके सिर व पीठ पर वार कर फरार हो गया। वहीं पीड़ित का कहना था कि उसके सिर व पीठ पर गंभीर चोटे आई है। उसने घटना की शिकायत स्थानीय मानक नगर थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर लोकबन्धु अस्पताल में मेडिकल करा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।