एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा व प्रशिक्षु एसीपी ऋषभ यादव एवं थाना प्रभारी निगोहा की मौजूदगी में लगा जागरूकता शिविर)
नटौली गांव में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए
(एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा व प्रशिक्षु एसीपी ऋषभ यादव एवं थाना प्रभारी निगोहा की मौजूदगी में लगा जागरूकता शिविर)
निगोहां थाना क्षेत्र के नटौली गांव में पुलिस अधिकारियों ने एक चौपाल के माध्यम से ग्रमीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित किया।जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ,प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ यादव,थाना प्रभारी निगोहा अनुज तिवारी, ने उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा की जनता व पुलिस के मध्य सम्बन्ध बेहतर हो साथ ही ग्रामीणों से अपील की जिस कमरे में आप शयन करे उसी कमरे में अपना कीमती सामान रखे अपने बीट के एस आई व थाने का मोबाइल न में सेव करे अपनी यात्रा य गोपनीय जानकारी सोच समझ कर साझा करें।राजस्व सम्बन्धी मामलों को शान्त पूर्वक तहसील व थाना दिवस में हल करे साथ ही गांवों में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गलत गतिविधियों देखते हुए सूचना पुलिस को दे जिससे होने वाले अपराध को समय से रोका जा सके। एसीपी ने चौपाल में मौजूद महिलाओ समेत ग्रामीणो को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत नटौली गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा मुख्य मार्गो पर 32 सीसीटीवी लगवाये गये।साथ ही सभी लोगो से ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की है।