खरीदारी करने निकली महिला संग टप्पेबाजी
पता पूछने के बहाने टप्पेबाजों ने उड़ाए चैन और कान का टाप्स
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली के विजय नगर क्षेत्र में शनिवार को सब्जी खरीदने के दौरान दो टप्पेबाज युवको ने पता पता पूछने के बहाने महिला की चैन और कान का टाप्स ले रूमाल में लकडी का टुकड़ा सिक्का थमा रफूचक्कर हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने घटना की शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से की है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि विजय नगर केसरी खेड़ा निवासी शुभावती देवी पत्नी हीरालाल यादव के अनुसार वह शनिवार शाम करीब 6.30 बजे सब्जी लेने विजय नगर चौकी के सामने नहर पर आई थी। उस दौरान सब्जी लेते समय 2 अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने उनके पास आ कानपुर जाने का रास्ता पुंछने के बहाने अपनी बातों में फसा लिया और इस दौरान गले से सोने की चैन और कान का टाप्स निकाल उन्हें रखने के लिए कह एक रूमाल में उनकी ज्वैलरी की जगह दो रूपय का सिक्का एवं छोटी लकडी के टुक्कड़े थमा रफूचक्कर हो गए। जिसकी जानकारी उन्हें रूमाल खोलने पर हुई। वहीं पीड़िता का कहना था घटना के थोड़ी देर बाद उन्हें मालूम हुआ कि दोनो युवकों का थोड़ा आगे दुर्घटना हो गया है। जिनकी गाड़ी थाना कृष्णा नगर पर पहुँच गई है। और वह दोनो लड़के दुर्घटना के बाद वहा से भाग गए हैं। जिसके पश्चात उन्होंने घटना की शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंच पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उक्त बाइक सवार टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।