शीतलहर के मद्देनजर स्कूलों के लिए विशेष अवकाश और गाइडलाइन्स जारी
लखनऊ।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शीतलहर के प्रकोप और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ के सभी स्कूलों के लिए विशेष आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार, कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 4 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिन स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है, वहां कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। ऑनलाइन व्यवस्था संभव न होने की स्थिति में विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूल प्रबंधन ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करें। प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि की व्यवस्था अनिवार्य है। इसके अलावा, विद्यार्थियों को खुले में कक्षाओं, प्रैक्टिकल्स, या परीक्षाओं के लिए नहीं बैठाया जाएगा।
ड्रेस कोड में भी छूट दी गई है। बच्चों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचाने वाले गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल आएं।
यह आदेश सभी विद्यालयों—चाहे वे किसी भी बोर्ड से संबद्ध हों—पर लागू होगा। आदेश की पुष्टि लखनऊ जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उठाया है। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।