महाकुंभ की तैयारियों पर कड़ी नजर: ADG जोन कानपुर आलोक सिंह ने की समीक्षा बैठक
कानपुर।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। सीमा क्षेत्रों पर बैरियर लगाकर चौबीसों घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सशस्त्र जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी आलोक सिंह ने अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के लिए यह बैठक सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अधिकारियों को जनता की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि रखने की हिदायत दी गई है।