बाघ की दहशत को लेकर वन विभाग ने ग्राम प्रधानों के साथ काकोरी थाने पर बैठक की।
काकोरी।रहमान खेड़ा फार्म में 32 दिनों बाघ की दहशत अभी बरककार है। रविवार की सुबह मंडौली गांव में बाघ ने एक गौवंश पर हमला कर शिकार किया है। जिस पर वन विभाग ने मौके पर टीम को भेज कर जांच कर रही है।
बता दें हथिनी सुलोचना और डायना शिकार वाली जगह से दो किलो मीटर दूर कॉम्बिंग कर रही है।
मंडौली गांव में सुबह गांव के ग्रामीण बाग की तरफ गए तो गौवंश का शव पड़ा दिखा।बाघ उसके पिछले हिस्से पर हमला किया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। डीएफओ डॉ सितांशु पांडेय का कहना है कि टीम बाघ को ट्रैस कर रही है। जल्द से पकड़ लिया जाएगा। वहीं डीसीपी पश्चिम के साथ वन विभाग की टीम ने काकोरी कोतवाली पर बैठक किया। इस बैठक में बाघ की ग्रामीणों में दहशत को लेकर काकोरी कोतवाली पर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक हुई संपन्न हुई। इस मौके पर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, वन विभाग के नोडल अधिकारी चंदन चौधरी, रेंजर सोनम दीक्षित, प्रेम चन्द पांडेय ने ग्राम प्रधान के साथ बैठक की। बाघ पकड़ने वाले एक्सपर्ट प्रेम चन्द पांडेय ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों को जागरूक करते हुए बाघ से बचने के उपाय भी बताए साथ ही बाघ से सतर्क रहने की अपील की।