अंजान व्यक्तियों द्वारा बंद मकान का ताला तोड़ काटे गए विधुत कनेक्शन व किया तोड़फोड़
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे भवन स्वामी फुटेज आधार पर दर्ज कराइ रिपोर्ट।
आलमबाग। आलमबाग थाना क्षेत्र के ओम नगर में स्थित एक बंद पड़े मकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मकान का ताला तोड़ घर में प्रवेश कर विधुत कनेक्शन काटने के साथ घर में तोड़फोड़ कर दिए जिसका फुटेज पड़ोस में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर लखनऊ पहुंचे मकान मालिक ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे फुटेज आधार पर आलमबाग थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है। पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
आलमबाग इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि पीड़िता अपूर्वा मिश्रा के अनुसार वह वर्तमान में अपने बीमार पिता बीमार भाई और माँ के साथ गोविंदपुरम गाजियाबाद में रहती है। उनके पिता का एक मकान आलमबाग के ओमनगर में है जो वर्ष 2022 में उनके पिता ने उनके नाम पर स्थानांतरित कर दिया है। पीड़िता के अनुसार उनके पडोसी ने मकान का ताला टुटा होने की जानकारी दी जिसपर वह बीते 5 दिसम्बर को लखनऊ पहुंची तो देखा कि मकान के जीने, दूसरा गेट एवं चैनल का गेट का ताला भी टूटा हुआ था।मकान में लगे बिजली मीटर का तार काटा गया है और पानी की टंकी भी तोड़ी गई । जिसपर पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस टीम पहुंची जाँच भी की। पीड़िता के अनुसार पड़ोस में लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक किया गया तो फुटेज में दिखाई पड़ा कि बीते 30 दिसम्बर की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से तोड़ते हुए दिखाई पड़ा फुटेज में यह भी स्पष्ट रूप से देखा गया कि घर के अंदर पहले से ही एक और व्यक्ति मौजूद था। पीड़िता की शिकायत पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।