देवर ने भाभी संग जबरन की अश्लील हरकत,विरोध पर तीन वर्षीय मासूम को चोटिल कर,फरार
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक देवर ने अपने भाभी को अकेला पा बदनीयत की भावना से उनके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया जब भाभी ने विरोध कर शोर मचाया तो देवर भाभी और तीन वर्षीय मासूम को धक्का दे फरार हो गया। जिससे भाभी को मासूम को चोटे आ गई पीड़िता ने अपना व बच्चे का इलाज कराने के बाद कृष्णा नगर थाने पहुँच देवर के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे वह अपने घर में अकेले थी और वह अपनी घर की पहली मांजिल पर कपडें फैलाने गयी थी। आरोप है कि उस दौरान अचानक उसके देवर अकिंत कुमार ऊपर आकर उसे पीछे से पकड़ उसका साल घसीट दिया। जिससे वह गिर गयी और सूट फट गया। वहीं उसके शोर मचाने पर आवाज सुन 3 वर्षिय बेटा अर्पित आ गया और देवर मे उसे धकेल घरेलू सामान तोड़ फरार हो गया। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसके देवर की हरकत से उसे व उसके पुत्र के बाई आख के पास चोट आई है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में आरोपित देवर के खिलाफ लिखित शिकायत की है।पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।