articleCrimeGlobelInternationalNationalUttar Pradesh
Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में कोरोना जैसे वायरस HMPV का यूपी में पहला केस मिला है!!
लखनऊ की 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है महिला मरीज को KGMU में भर्ती कराया गया!!
महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है!!
ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए!!
HMPV वायरस की अपने स्तर से जांच करेगा बलरामपुर अस्पताल!!
निजी पैथोलॉजी के आधार पर वायरस की हुई है पहचान!!
बलरामपुर अस्पताल कराएगा अपनी जांच तब करेगा पुष्टि!!
अपनी जांच के आधार पर करेगा HMPV वायरस की पुष्टि!!
बलरामपुर अस्पताल ने जांच के लिए सैंपल भेजें!!
48 घंटे के बाद जांच की आएगी रिपोर्ट!!