बीएसएफ कर्मी की पत्नी व बेटे पर पड़ोसी ने किया लोहे की राड से किया हमला , हालत गंभीर ट्रामा भर्ती
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार को सार्वजनिक रूप से रोड पर मलवा डलाने के दौरान एक पड़ोसी ने बीएसएफ कर्मी की पत्नी व बेटे संग गाली गलौज करने के साथ लोहे की राड ईट व पत्थरो से हमला कर दिया। वहीं पीड़ित की पत्नी व बेटे का ट्रामा में भर्ती कर इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित हरिओम नगर निवासी राजेश सिंह पुत्र सर्वदेव सिंह के अनुसार वह बीएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। वह वर्तमाम में छुट्टी लेकर विशेष कार्य से घर आया था और वह बीते 11 जनवरी को अपने गांव चले गए थे। उनकी पत्नी व बच्चे घर पर अकेले थे। मोहल्ले मे सार्वजनिक कार्य रोड पर मलवा डलवाया जा रहा है। आरोप है कि एक ट्राली मलवा लेकर आई थी जिसमे रास्ते पर शिवम व उसका बडा भाई, व अन्य लोगो ने मलवे को डालने से मना किया जिस पर गली के कुछ महिलाए वहाँ जाकर उनसे अनुरोध किया की मलवा को डालने दे जिसको लेकर शिवम ने गाली गलोच शुरु किया व उनके घर के महिला व अन्य लोग बाहर आकर उनकी पत्नी को व बेटे को लोहे की राड व सरिया, ईट व पत्थरो से मारने लगे । जिससे उनकी पत्नी व बेटे को मुँह, सर, व हाथ पर गम्भीर छोटे आई है। जिनको उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती करा पीड़ित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।