articleUttar Pradesh

पुराने विवाद के चलते दबंगो ने युवक को बुलाकर बेरहमी से पीटा ,हालत गंभीर

आलमबाग। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के फ़तेहअली आनद चौराहे पुराने विवाद के चलते विपक्षी को समझौत के बुलाकर अपने दर्जन भर साथियो संग लात गुम्मो और इट से बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने बीचबचाव किया तो दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे युवक के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे घायल के पीता ने बेटे को इलाज के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा गुरुवार को आलमबाग थाने पहुँच लिखित शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दबंगो की तलाश में जुटी है।

मुनव्वर बाग़ आलमबाग निवासी राजेश यादव पुत्र बाबू लाल यादव के अनुसार वह वर्तमान में अपने परिवार संग रॉयल सिटी बिजनौर में रहते है। बीते 8 जनवरी की रात्रि उनके पुत्र दिपांशु यादव को आनन्द नगर चौराहे पर अभिषेक मिश्रा निवासी बडा बरहा ने पुराने विवाद की बात करने के लिए बुलाया वही पर दिलीप कुमार निवासी नर्स कालोनी फतेहली व 10-15 अज्ञात व्यक्ति भी आ गए पुराने विवाद के समझौते को लेकर दबाव बनाने पर कहा सुनी हुई और विरोध करने पर उनके पुत्र को सभी लोगो ने लात घुसो व ईट पत्थर से मारा जिससे शिर पर गंभीर चोट आयी लडाई झगडे का बीच बचाव राह चलते लोगो द्वारा किया गया जिससे उनके बेटे की जान बची। मारपीट करने वाले लोग जान से मारने की धमकी व गाली गलोज करते हुए फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर वह मौके पर पहुँच बेटे को रेलवे अस्पताल ले गए जहाँ से उसे लोक बन्धु अस्पताल रेफर किया गया अस्पताल में बेटे का सिटी स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उपचार के लिए भर्ती कर लिया। पीता की शिकायत पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित दबंगो की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker