articleUttar Pradesh
थाना रामपुर कला दरोगा ओम प्रकाश सोनकर की कार्यशैली से आहत लड़की का पिता ट्रेन की पटरी पर लेटा
थाना रामपुर कला दरोगा ओम प्रकाश सोनकर की कार्यशैली से आहत लड़की का पिता ट्रेन की पटरी पर लेटा
👉 दरोगा ओम प्रकाश सोनकर की कार्यशैली से नाराज लड़की के पिता ने आत्महत्या करने की की कोशिश घर वालों के सूझबूझ से बची जान
👉मामला थाना रामपुर कला का बताया जा रहा है
👉15 दिन पहले लड़की के पिता ने लड़की के भाग जाने का दिया था प्रार्थना पत्र अभी तक पुलिस नहीं लगा सकी पता
👉रामपुर कला थाने के चक्कर काट रहे पीड़ित लड़की के माता-पिता नहीं हो रही कोई सुनवाई
👉योगी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पानी फेर रहे रामपुर कला के ओम प्रकाश सोनकर दरोगा
👉पीड़ित पिता का कहना अगर हमें या मेरे घर वालों को कुछ हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी थाना रामपुर कला के दरोगा ओम प्रकाश सोनकर की होगी