लखनऊ में नशा मुक्त भारत को लेकर स्लोगन प्रतियोगिता:।
छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ ली शपथ, विजेता छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान।
लखनऊ में नशा मुक्त भारत के तहत सुन्नी इंटर कॉलेज में चित्र व स्लोगन प्रतियोगिता हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत मॉडल अधिकारी इरशाद रही ने की जिसमें मुख्य अतिथि।
संतोष कुमार आर्या प्रभारी निरीक्षक थाना बाजार खाला ने प्रथम पुरस्कार अपने हाथों से दिया।
दितीय पुरस्कार कॉलेज के मैनेजर एडवोकेट साद सिद्दीकी और तृतीय पुरस्कार प्रधानाचार्य शकील अहमद ने दिया।
अतिथियों ने नशा मुक्त भारत कार्यक्रम में नशे के खिलाफ अपने-अपने विचार प्रकट किए।
छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि नशा एक अभिशाप है,इससे दूर रहना चाहिए।
संतोष कुमार आर्य ने सभी छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में,
यासिर खान, मोहम्मद तैय्यब, मोहम्मद अरसलाम, जैनब मोहम्मद अम्मार ,साद, उस्मान अंसारी ,सबा खातून ,फिरोज खान, अयान अली, हुरिया, और वीर रहे।