किराने का सामान लेने गए युवक पर दबंगों का कहर
लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के भमरोली गांव में एक साधारण मामला अचानक हिंसक मोड़ पर आ गया, जब किराने का सामान लेने गए युवक राजू पर दबंगों ने बेहरमी से हमला कर दिया। लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई।
राजू के परिवार ने तत्काल थाना दुबग्गा में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने 12 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान पीड़ित दर्द से तड़पता रहा, लेकिन इंसाफ की कोई किरण नज़र नहीं आई। जब दबाव बढ़ा, तब जाकर पुलिस ने राजू का मेडिकल करवाया।
इंस्पेक्टर के गोलमोल जवाब
जब घटना के बारे में दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर से पूछा गया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर मामला टालने की कोशिश की। यह रवैया पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
राजू के परिवार ने दबंगों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद मामला इतना लंबा खिंचता ही नहीं।
भमरोली गांव में हुई यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि किस तरह दबंग खुलेआम हिंसा को अंजाम देते हैं और स्थानीय प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहता है। राजू का परिवार अब भी न्याय के लिए भटक रहा है, लेकिन उनके दिल में डर बैठा हुआ है कि दबंग दोबारा कोई बड़ी वारदात को अंजाम न दें।
यह मामला केवल एक युवक पर हमले का नहीं है, बल्कि यह प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी।
हालांकि काफी हीलाहवाली के बाद दुबग्गा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह है कि लखनऊ पुलिस दबंगों पर कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने में कितनी तत्परता दिखाती है या फिर मामला फाइलों में दफन हो जाएगा।