गन्ने से भरी ओवर लोड ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटी तीन की मौत एक की हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी से आशीष गुप्ता सहारा इंडिया न्यूज
जनपद लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में एक बहुत दर्द नाक घटना घटित हुई है । जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बताते हैं चले कि ओवरलोड वाहनों के साथ साथ गन्ना भरे ओवर लोड ट्रैकों को लेकर लगातार मीडिया में यातायात की खबरें चलाई जा रही हैं लेकिन परिवहन विभाग कुंभकरण की नींद की तरह सोए हुए हैं जिसके चलते आज थाना धौरहरा क्षेत्र में गन्ने से भरी एक ट्रक ने सड़क के किनारे खेल रहे चार बच्चों को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें आयशा 4 वर्ष पुत्री हुसैन निवासी मेहिपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच, फरहीन 11 वर्ष पुत्री कासिम टैगनाह थाना धौरहरा, मेहनूर 3 वर्ष पुत्री आरिफ निवासी महराज नगर, रिहान 4 वर्ष पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी टैगनाह थाना धौरहरा बच्चों में से तीन की मौत हो गई और एक ही हालात नाजुक बताई जा रही है परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते जनपद में लगातार बड़ी__ बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटनाएं हो रहीं हैं। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, बस छोटे वाहनों का भारी भरकम चालान कर खाना पूर्ति कर रहे हैं जबकि जिले भर में ओवर लोड वाहन लगातार संचालन जारी है और इसके साथ अवैध टैक्सी स्टैंड से क्षमता से अधिक सवारियों को अपने वाहनों में भरकर सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं जिसका नतीजा यह हुआ है कि आज तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। आखिर कब यह आलाधिरी कुंभकरण की नींद से कब जागेंगे और ऐसे ओवरलोड वाहनों को चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे।परिवहन विभाग के
अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से जनपद में लगातार बड़ी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है।