लखनऊ में लिव-इन में रह रही महिला की संदिग्ध मौत:सड़क पर पड़ा मिला शव, परिजन बोले- बीमा की रकम के लिए हत्या
लखनऊ के पीजीआई इलाके में डिफेंस एक्सपो पार्क के पास शुक्रवार तड़के एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस उसे पीजीआई अपेक्स ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों ने लिव-इन-पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि पीजीआई इलाके में नीलगिरी अपार्टमेंट की रहने वाली गीता शर्मा (30) घायल अवस्था में अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पीछे डिफेंस एक्सपो मैदान के पास सड़क पर घायल पड़ी मिली थी। महिला के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान थे।
बताया गया कि गीता शर्मा रायबरेली निवासी गिरजा शंकर पाल के साथ 10 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। वह नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थीं। यहां गिरजाशंकर का अक्सर आना-जाना रहता था। गुरुवार को भी गिरजा शंकर घर आया था।
मृतका के भाई लालचंद ने बताया कि बहन गीता अपने चचेरे भतीजे यश वर्मा के साथ गुरुवार को अंसल प्लाजा गई थी। वहां स्काईलाइन में चाय पीते समय उनकी मुलाकात एक परिचित मनीष से हुई। इसके बाद दोनों घर लौट आए थे। अपार्टमेंट के गेट पर ही गिरजाशंकर स्कॉर्पियो कार में मिला था।
गीता के परिवार ने उसके लिव इन फ्रैंड गिरजा शंकर पाल पर हत्या का आरोप लगाया है। गिरजा शंकर पाल पहले से ही शादीशुदा है.. इसके बावजूद भी गीता उसके संग ही रहती थी। परिवार का दावा है की गिरजा शंकर ने गीता का बीमा कराया था.. जिसमे वह खुद नॉमिनी है। बीमे की रकम हड़पने के लिए हत्या की गई है।