रामभरोसे मैकूलाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य किए निलंबित————–
(वित्तीय अनियमितताओ समेत कई गंभीर आरोप, जांच समिति की सिफारिश पर अध्यापक पद से भी निलंबित)
रामभरोसे मैकूलाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य किए निलंबित————–
(वित्तीय अनियमितताओ समेत कई गंभीर आरोप, जांच समिति की सिफारिश पर अध्यापक पद से भी निलंबित)
(विभागीय जांच की सिफारिश दर हो सकता है मुकदमा)
मोहनलालगंज। तेलीबाग के रामभरोसे मैकूलाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामचंद्र को जांच समिति की शिफारिस पर कालेज के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक पद से निलंबित कर दिया है। अध्यापक पर वित्तीय अनियमितताओ समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए गए है। कॉलेज प्रशासन के निर्णय से उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है। कालेज के अध्यापक अंबर प्रसाद तिवारी को कालेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
कॉलेज की करोडो की जमीनो को लेकर कालेज मे लंबे समय से आरोप प्रत्यारोपण का दौर चल रहा है। कालेज मे करोडो रूपए का हेरफेर भी किया गया जिसकी जांच के लिए कालेज प्रशासन ने जांच समिति का गठन कर किया गया था। निलंबित प्रधानाचार्य रामचंद्र पर आरोप है कि इनके द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय, शैक्षिक, प्रशासनिक अनियमितताए की गई है। रामचंद्र के द्वारा विभागीय आदेशो को न मानने व कालेज के कर्मचारियो से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप है इनके द्वारा जांच समिति का सहयोग न करने व कालेज के महत्वपूर्ण अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया। रामचंद्र के रवैये व जांच मे आरोप सही पाए जाने पर जांच समिति ने रामचंद्र को निलंबित करने की शिफारिस की जिसके बाद कालेज के प्रबंधक श्रीकांत साहू ने रामचंद्र को प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक पद से निलंबित कर दिया। प्रबंधक के द्वारा जारी पत्र मे रामचंद्र के विरूद्व माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 की धारा 6 के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी जिसमे इनके विरूद्व अपराधिक एफआईआर भी संभव है।