डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं
निक्षय शिविर में संभावित टीबी के मरीजों की हुई जांच शिविर में ग्रामीणों ने बनवाए आयुष्मान गोल्डन व आभा कार्ड
लखीमपुर खीरी से आशीष गुप्ता सहारा इंडिया न्यूज
लखीमपुर खीरी
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता संग निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बात चीत की। हेल्थ टीम ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य जांच के साथ टीबी की जांच की व शंका के आधार पर टीबी मरीजों के बलगम का सैंपल लिए गए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेडिकल ऑफिसर से जाना कि अब तक कितने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग, जांच हेतु सैंपल लेकर जरूरी औषधीय प्रदान की गई। चिकित्सा टीम को निर्देश दिए कि औषधियो के साथ-साथ जागरूकता पोस्टर को भी वितरित करें। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा टीम ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड बनाते मिले। वही हाईरिस्क के लोगों की टीबी जांच, नॉन कम्युनिकेबल डिसीज मुख्यतः उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) तथा डायबिटीज की जांच भी की जाती मिली। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्क्रीनिंग से वंचित नहीं रहने पाए।
इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ रामू वर्मा मौजूद रहे।