जिले में 24 मार्च तक चलेगा 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन : डीएम
टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना से मिलेगे एक हजार रुपये प्रति माह : डी एम
लखीमपुर खीरी से आशीष गुप्ता सहारा इंडिया न्यूज
लखीमपुर खीरी
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए,कहा कि यह अभियान और निक्षय शिविर प्रदेश एवं जिले को टीबी मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आइए हम सभी पूर्ण समर्पण से इसे सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें। इस अभियान का उद्देश्य रोगी की स्क्रीनिंग, जांच के साथ उचित उपचार प्रदान करना है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 07 दिसंबर से 24 मार्च तक 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत समुदाय में छूटे हुए टीबी के मामलों को जल्दी से पहचानना है ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके और गांव व समुदायों को जल्द से जल्द टीबी मुक्त बनाया जा सके। साथ ही अगर कोई व्यक्ति जांच के दौरान टीबी का मरीज पाया जाता है तो उसे निक्षय पोषण योजना अंतर्गत एक हजार रुपये प्रति माह भी दिए जाते हैं ताकि वह समुदाय स्तर पर कुछ पौष्टिक आहार खरीद कर सेवन कर सके। वही सरकार की ओर से जांचे और औषधियां निशुल्क प्रदान की जाती हैं।