रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संचालक और मादक पदार्थ को बेचने वाला मुख्य आरोपी खालिद खान पुलिस के गिरफ्त से दूर _________
रिपोर्टर _ आशीष गुप्ता
लखीमपुर खीरी
महेवागंज उल्ल नदी सदर कोतवाली लखीमपुर के पास बने अर्धनिर्मित रॉयल केयर मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मे मादक तस्करी को लेकर नारकोटिक्स की टीम लखनऊ ने छापा मारा था,जिसमें हॉस्पिटल का मालिक खालिद खान सहित कई लोग शामिल पाए गए , लेकिन पुलिस और जांच एजेंसी की संलिप्तता से नारकोटिक्स
टीम मादक पदार्थ का मुख्य आरोपी खालिद खान को किस लालच में रिहा कर दिया गया।पता नहीं और जो दिहाडी पर काम करने वाले गरीब मजदूरों को तस्कर बताकर जेल भिजवा दिया गया जिससे लखीमपुर खीरी ही जनपद नहीं पूरा प्रदेश का आम नागरिक मे रोष हैं । पुलिस की कार्य शैली अत्यंत निंदनीय बताई जा रही है। सूत्रो की माने तो कई वर्षों से मादक पदार्थ की बिक्री का काम हॉस्पिटल कर रहा था पुलिस को कई बार इसकी सूचना लिखित और समाचार पत्रों द्वारा खबरों में प्रकाशित होने तक दी गई ।लेकिन खीरी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करनी चाही। इस घटना से अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के हौसले और बुलंद हो गए। आज विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के नेतृत्व में जिलाधिकारी लखीमपुर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें स्पष्ट रूप से मांग की गई है। अवैध हॉस्पिटल के मालिक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ के तस्कर खालिद खान को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, और जो सही मायने में अपराधी हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और पूरे जनपद में चल रहे नेटवर्क का खुलासा किया जाए कुछ समय पूर्व पलिया में भी बहुत मादक पदार्थ का एक बहुत बड़ा कंटेनर पकड़ा गया था जो कि 100 करोड रुपए का मादक पदार्थ बताया गया था। लेकिन खीरी पुलिस की दरियादिली से उसके भी जो मुख्य आरोपी थे बचकर निकल गए । विश्व हिन्दू परिषद ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है। कि ऐसे लोगों की जांच कराई जाए और आरोपियों को जेल भेजा जाए। जानकारी नुसार हॉस्पिटल का मालिक जो करोड़ों रुपए की बिल्डिंग बना रखी है। बता कि 5 साल पहले एक छोटी सी दुकान में डॉक्टरी की प्रेक्टिस करता था। और आज 5 साल बाद तक उसके पास कौन सा बिजनेस करना शुरू किया , जिससे उसके पास करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। इसकी जांच भी कराई जाए। और जो हॉस्पिटल संचालित किया गया है उसकी जांच की जाए ,भूमि की जांच की जाए अगर स्थानीय लोगों की माने तो हॉस्पिटल की जो भूमि है वह भी पी डब्लू डी कहिए जिस पर कब्जा कर अवैध कब्जा कर उस पर यह अवैध हॉस्पिटल बनाया गया है। इस हॉस्पिटल के तस्कर मालिक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और इस बिल्डिंग पर सरकारी कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया जाए। लखीमपुर जनपद में लाखों परिवार नशे से प्रताड़ित है लाखों युवा नशे में जिंदगी बर्बाद कर चुका है ऐसे लोगों संरक्षण देने वाले राजनेता हो या पुलिस विभाग के अधिकारी हो या जांच एजेंसियां हो उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए । वादी संगठनों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख भी ज्ञापन में उपस्थित रहे । जिसमें आचार्य संजय मिश्रा, विपिन मिश्रा , राम पांडे , प्रमुख रूप से अवधेश, ब्रजेश मिश्रा पुत्तन मिश्रा, सिद्धार्थ बाजपेई, शिवम सहगल , चंदा गुप्ता,चंदन शाह, संजीव सनातन, अरुण, सूर्यमणि, संदीप, देवव्रत पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे।