articleUttar Pradesh
PGI मुठभेड़ अपडेट
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश जितेंद्र रावत को पैर में गोली मारकर दबोचा।
दूसरा साथी बदमाश सनी कुमार भागने के दौरान हुआ अरेस्ट।
26/27 की रात आरोपियों ने PGI के साउथ सिटी इलाके में महिला से मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम।
गिरफ्त में आए दोनों बदमाश रिश्ते में हैं जीजा साले।
पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में शामिल बाइक की बरामद।।