कार पर जाम लड़ा रहे दोस्तों ने गाड़ी हटाने की बात भाइयों को पीटा
पिटाई से एक भाई गंभीर चोटिल , रिपोर्ट दर्ज |
आलमबाग | मानक नगर थाना क्षेत्र के मेहंदी खेड़ा में दो दिन पुर्व रात्रि समय कार के बोनट पर जाम लड़ा रहे दोस्तों ने गाड़ी हटाने की विवाद पर दो भाइयो पर हमला बोल दिया और ईट से प्रहार करने लगे जिससे एक भाई का कान कट गया और खून से लथपथ हो गया पीड़ित की शिकायत पर मामले में मानक नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
बाबू बल्खंडी प्रसाद मार्ग दौदा खेडा मानक नगर में रहने वाले अनुराग सिंह पुत्र राम औतार सिंह के अनुसार बीते 31 जनवरी की रात्रि करीब 9 बजे उनका छोटा भाई
अविनाश सिंह कानपुर से मेमू ट्रेन से मानकनगर रेलवे स्टेशन उतरा था , जिसे रिसीव करने वह अपनी कार से स्टेशन गए थे और अपनी कार मेहंदी खेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास ही खड़ी किये थे भाई को स्टेशन से लेकर अपनी गाड़ी पर वापस लौटे तो देखा कि 4 से 5 लोग गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे पीड़ित ने अपनी गाड़ी निकालने के लिए गाड़ी हटाने को कहा तो सभी आक्रोशित हो मारपीट करने लगे और फिर इंट से मारने लगे और ईट पीड़ित के छोटे भाई के सिर पर जा लगा और कान फटकर लटक गया कान के पीछे सर पर गहरी चोट लग गई जिससे छोटा भाई खून से लथपथ हो गया और नशेड़ी युवक भाग खड़े हुए | पीड़ित ने अपने छोटे भाई को चोटिल अवस्था में गाड़ी में बैठा मानक नगर थाने पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है | मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित हमलावरों की तलाश की जा रही है |