GlobelNational

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़े

नई दिल्ली, 12 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच शुक्रवार को करीब दोगुनी रफ्तार से सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8011 से बढ़े हैं। आज अचानक हुई लगभग दोगुनी वृद्धि के बीच देश के 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 117 दर्ज की गई है। गुरूवार को यह 126 बुधवार को यह संख्या 133,मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 61 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,285 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख आठ हजार 846 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 15,157 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,53,303 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8011 से घटने से 1,97,237 हो गये हैं। इसी अवधि में 117 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,306 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.86 और सक्रिय मामलों की दर 1.74 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7067 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,07,307 हो गयी है। राज्य में 7103 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,06,400 लाख पहुंच गयी है जबकि 57 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,667 हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker