माधुरी दीक्षित ने बेटे आरिन के 18वें बर्थडे पर किया पोस्ट

मुंबई, 17 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। माधुरी दीक्षित का बड़ा बेटा आरिन आ 18 साल का हो चुका है। बेटे के 18वें जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित ने बचपन और लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है और लिखा है कि उनका बेटा ऑफिशली अडल्ट बन चुका है। माधुरी ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में माधुरी की गोद में कुछ महीनों का और बेहद क्यूट नजर आ रहा है आरिन और दूसरी तस्वीर अब की है, जिसमें वह यंग नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के साथ ही माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में बेटे के लिए एक प्यार भरा मेसेज भी लिखा है।
तस्वीरों को ट्वीट करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा है, ‘मेरा बेबी अब ऑफिशली अडल्ट बन चुका है। 18वां बर्थडे मुबारक हो तुम्हें आरिन। याद रखना स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारियों का भी ख्याल रखना पड़ता है। आज से यह दुनिया तुम्हारी है, इंजॉय करो, सुरक्षित रहो और चमकते रहो।’ बता दें कि माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचाई थी। नेने से उन्हें दो बेटे हैं जिनमें से एक आरिन (18 साल) है और दूसरा रायन है, जिसकी उम्र 16 साल है। माधुरी अक्सर अपनी फैमिली की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करती हैं। लॉकडाउन में बीते हुए कुछ पलों की खूबसूरत झलकियां माधुरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। हाल ही में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने भी अपनी-अपनी बेटियों के 16वें बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।