
वाशिंगटन, 20 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने प्रदर्शकारियों पर की गई कार्रवाई पर चीन और हांगकांग की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। प्रतिनिधि सभा ने सोमवार शाम को सदन में 418-1 मतों के आधार पर यह प्रस्ताव पारित किया है। एक अप्रैल को कई अन्य लोकतंत्र समर्थक प्रचारकों के साथ मीडिया समूह नेक्स्ट डिजिटल के संस्थापक जिमी लाइ को दोषी पाया गया था और उन्होंने 2019 में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को लाई को 14 महीने की जेल की सजा हुई थी। हाल ही में अदालत का फैसले में पहली बार मीडिया टाइकून जिसे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आलोचक के रूप में जाना जाता है, उन्हें जेल की सजा मिली। इससे पहले, उन्हें 2019 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में शामिल होने और विदेशी संस्थाओं के साथ मिलीभगत के आरोप में कई मौकों पर हिरासत में लिया गया था।