EducationPolitics

‘गुलाम मीडिया ‘ जनता की बदहाली का सबसे बड़ा जिम्मेदार

-निर्मल रानी-

-: ऐजेंसी सक्षम भारत :-

हमारा देश इस समय संकट के किस भयानक दौर से गुजर रहा है इसे दोहराने की जरुरत नहीं। संक्षेप में यही कि जब देश प्यास से मर रहा है उस समय सरकारें कुंवे खोदने में लगी हैं। और इन कुंओं को खोदते खोदते कितनी और जानें काल के मुंह में समा जाएंगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। सत्ता के शीर्ष पर बैठे चंद लोग भले ही अपने अहंकारवश अपनी नाकामियों और गैर जिम्मेदाराना फैसलों पर पर्दा डालने की लिए कभी ‘सिस्टम ‘ पर तो कभी राज्य सरकारों पर दोषारोपण करने की कोशिश क्यों न करें परन्तु हकीकत में अब भारतीय जनता पार्टी के ही अनेक मंत्री,सांसद,विधायक यहाँ तक कि लाइव डिबेट में भाजपा प्रवक्ता तक यह कहने लगे हैं कि कहीं न कहीं सरकार के कोरोना प्रबंधन में कमियां रही हैं। यहां तक कि 5 राज्यों में हुए चुनाव को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता से लेकर उच्च न्यायलय तक सवाल खड़े कर रहे हैं। आज दुनिया के अनेक देश उस भारत के लोगों की दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की पांचवीं बड़ी ताकत बनने का दावा कर रहा था। विश्वगुरु बनने के मुहाने पर जा बैठा था। आज उसी भारत उसकी केंद्रीय सत्ता,देश के नेतृत्व,उसकी नेतृत्व क्षमता,देश व सत्ताधीशों की प्राथमिकताओं में अंतर पर दुनिया आश्चर्यचकित होकर सवाल खड़े कर रही है। सवाल किया जा रहा है कि गत वर्ष शुरू हुए कोरोना संकट और उसके बाद भारत में कोरोना की पहली लहर में मची तबाही से आखिर सरकार ने क्या सबक लिया था ? बुरी तरह जनहानि होने के बाद ऑक्सीजन,बेड व अस्थाई हॉस्पिटल्स का प्रबंध करना और इन सबसे बड़ी जरूरतों को पूरा करने के बजाए सत्ता की पूरी ताकत विधान सभा चुनावों में झोंक देना यहां तक कि स्वयं प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का कोरोना संकट से निपटने के उपाय करने के बजाय चुनाव जीतने की जुगत में दिन रात लगे रहना निश्चित रूप से इस बात का प्रमाण है कि इनकी नजरों में देश के नागरिकों की जान की हिफाजत की फिक्र करने से ज्यादा जरूरी विधान सभा के चुनाव जीतना है। इसी आशय के लेख व संपादकीय आज दुनिया के अनेक प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रहे हैं। जो लोग भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि की चिंता में दुबले हुए जा रहे थे, आज विश्व मीडिया द्वारा भारत की पेश की जा रही वास्तविक तस्वीर को देख कर अपना मुंह आखिर कहाँ छुपाते फिर रहे होंगे ?

सवाल यह है कि सत्ता के बेलगाम होने और जनहित के फैसलों से अलग सत्ता के विस्तार,आत्ममुग्धता से भरपूर प्रोपेगण्डे, ध्रुवीकरण की राजनीति,पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने,उद्योगों,छोटे व मंझोले व्यवसायियों की दुर्दशा तथा किसानों व श्रमिकों की बदहाली तथा कमर तोड़ मंहगाई व ऐतिहासिक बेरोजगारी दर जैसे बद से बदतर होते जा रहे हालात की जिम्मेदार क्या अकेले सत्ता प्रतिष्ठान की ही है ? क्या वजह है कि सत्ता इतनी निरंकुश हो गयी कि आज देश को ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं कि देश में लाखों लोग ऑक्सीजन के बिना तड़प रहे हैं ?रोज हजारों लोग ऑक्सीजन की उपलब्धता के बिना दम तोड़ रहे हैं ? शमशान में शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गयी है तो नए प्लेटफॉर्म शमशानों व पार्कों यहाँ तक कि कई जगह खेतों में बनाए जा रहे हैं ? हद है कि लाश को कन्धा देने वाला नहीं मिल रहा तो 5 हजार रूपये लेकर कन्धा दिया जा रहा है ? सरकार की ऐसी नाकामियों की लंबी सूची है। देश की अनेक अदालतें सरकार को फटकार लगा रही हैं। कोरोना संबंधी समाचारों पर स्वतः संज्ञान ले रही हैं। निश्चित रूप से अनेक आक्षेप व आलोचना झेलने के बावजूद आज भी अदालतें लोकतंत्र के पहले स्तंभ होने का अपना दायित्व कोरोना के इस संकट काल में भी निभा रही हैं। क्योंकि न्यायपालिकाओं को ऐसा महसूस हो रहा है कि संकट की इस घड़ी में कार्यपालिका व विधायिका जैसे लोकतंत्र के दोनों ही स्तंभ लड़खड़ा रहें हैं लिहाजा यदि ‘लोक ‘ की रक्षा करनी है तो ‘तंत्र’ पर लगाम रखनी जरूरी है। सर्वोच्च न्यायलय से लेकर विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों तक कहीं न कहीं लगभग रोजाना कोरोना संकट को लेकर कोई न कोई सुनवाई चल रही है।

परन्तु स्वयं को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ बताने वाला मीडिया जिसका काम वास्तव में शेष तीनों स्तंभों यानी न्यायपालिका,कार्यपालिका तथा विधायिका पर पैनी नजर रखना है उस स्तंभ की भूमिका आखिर क्या है ? बिहार के विधान सभा चुनावों से लेकर 5 राज्यों में हुए ताजातरीन चुनावों तक कभी भी देश के ‘सत्ता संरक्षित ‘ मीडिया ने यह कहना या सवाल करना मुनासिब नहीं समझा कि कोरोना के संकटकाल में जनता की जान बचाना ज्यादा जरूरी है न कि सत्ता का ‘खूनी खेल’ खेलना ? किसी ‘गुलाम मीडिया ‘ ने देश के सत्ताधीशों से नहीं पुछा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रवचन पिलाने वाले महारथी आखिर खुद बिना मास्क के जनसभाएं और रोड शो कैसे कर हैं ? और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए इतनी विशाल जनसभाएं कैसे कर रहे हैं ? निश्चित रूप से यदि इस तथाकथित चैथे स्तंभ ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो चुनाव आयोग को चुनाव की घोषणा करने से पूर्व कई बार सोचना पड़ता और मद्रास उच्च न्यायलय को चुनाव आयोग के विरुद्ध ‘ फांसी पर लटकाने ‘ जैसी टिप्पणी शायद न करनी पड़ती। परन्तु ‘गुलाम मीडिया ‘ तो सत्ता के संरक्षण में उससे लाभान्वित होने के मकसद से सत्ता के ही एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। चैथे स्तंभ की जिम्मेदारी तो यह है कि वह सत्ता का गुणगान करने के बजाय अपना आलोचनात्मक रुख रखे ताकि शेष तीनों स्तंभों को नियंत्रित रखा जा सके ?

परन्तु अफसोस की बात है कि मीडिया की प्राथमिकता ‘‘फतेह का फतवा’ ,तीन तलाक,कोरोना के लिये मरकज बना कोरोना जिहाद का केंद्र, और कॉरोनकाल में हरिद्वार कुंभ में उमड़ा ‘आस्था का सैलाब’,हिन्दू मुस्लिम डिबेट,लव जिहाद व चीन ,पाकिस्तान जैसे टी आर पी बढ़ने वाले विषय ही रहे। जिस पाकिस्तान में भारत के वर्तमान कोरोना संकट को लेकर चिंता देखी जा रही है,जहाँ के मशहूर समाज सेवी संगठन अब्दुल सत्तार ईधी फॉउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में कोरोना मरीजों की सेवा के लिए अपने डॉक्टर्स की टीम व दवाईयें आदि भेजने का प्रस्ताव किया वहां के कोरोना प्रभाव के लिए हमारे देश के गुलाम मीडिया शीर्षक लगाता है कि ‘ अब पाकिस्तान मरेगा कोरोना की मौत ? क्या यही है लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की शिक्षा,संस्कार व भाषा ? आज सत्ता की खुशामद में लगे इसी गुलाम मीडिया ने सत्ता की गोद में बैठकर सत्ता को बेलगाम होने का खुला अवसर दिया है। और कोरोना के चलते देश व जनता की बदहाली का सत्ता व व्यवस्था से भी बड़ा जिम्मेदार ‘गुलाम मीडिया ‘ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker