Crime

अनथिंकेबल साफ्टवेयर कंपनी ने किया एमडीयू के 16 विद्यार्थियों का चयन

रोहतक, 25 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) में पुल कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में प्रतिष्ठित डैफोडिल कंपनी ग्रुप की अनथिंकेबल साफ्टवेयर कंपनी ने विजिट की।
यूआईईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा ने बताया कि अनथिंकेबल साफ्टवेयर के अधिकारियों सोनल गोयल, निशा नायर, योगेश सैनी, सुनील ठाकुर व विशाल कुमार ने विद्यार्थियों से इंटरैक्शन किया और उन्हें कंपनी और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर 16 विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया।
साक्षात्कार के बाद 5 विद्यार्थियों एमडीयू के यूआईईटी के कुणाल अहलावत, शहजाद रजा व शुभम, यूआईईटी कुरूक्षेत्र के मोहित शर्मा तथा वाईएमसीए, फरीदाबाद के कशिश इंसान का चयन प्लेसमेंट के लिए हुआ। एचआर अधिकारी सोनल गोयल और निशा नायर ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए।
यूआईईटी निदेशक प्रो. राहुल ऋषि ने चयनित विद्यार्थियों कोबधाई एवं शुभकामनाएं दी। टीपीओ अरूण हुड्डा ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र छिल्लर, डा. विपिन कुमार, डा. संदीप दलाल, डा. जगदीप सिंह व डा. संदीप मलिक ने आयोजन सहयोग दिया। इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में एमडीयू के यूआईईटी समेत, मातू राम इंजीनियरिंग कालेज, वैश्य इंजीनियरिंग कालेज, दीन बंधु छोटूराम विज्ञान प्रौद्योगिकी विवि, मुरथल, वाईएमसीए, फरीदाबाद, टीआईटीएस, भिवानी, यूआईईटी कुरूक्षेत्र, पीआईईटी पानीपत, मैरी इंजीनियरिंग कालेज, श्री बाबा मस्तनाथ इंजीनियरिंग कालेज, बीपीआईटी दिल्ली तथा महिला इंजीनियरिंग कालेज, खानुपर आदि संस्थानों के लगभग 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker