Entertainment
फिल्म निर्माता गुरुदत्त की बहन ललिता लाजमी का निधन

मुंबई, 14 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। चर्चित फिल्म निर्माता और अभिनेता स्वर्गीय गुरुदत्त की बहन ललिता लाजमी का 90 साल की आयु में सोमवार को निधन हो गया। जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने आज इंस्टाग्राम में उनकी मृत्यु की घोषणा की। कलाप्रेमी ललिता लाजमी की कलाकृतियां धूम मचा चुकी हैं। ललिता लाजमी ने आमिर खान की फिल्म ”तारे जमीं पर” में काम किया है। जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने कहा है- ”कलाकार ललिता लाजमी के निधन से गहरा दुख हुआ है। ललिता लाजमी संवेदनशील कलाकार और शास्त्रीय नृत्य प्रेमी और खूबसूरत कलाकार थीं।