article
झारखंड में बीजेपी ने चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत इन नेताओं के रिश्तेदारों को दिए टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत 81 में से 68 सीटें भाजपा को मिली हैं. जबकि आजसू पार्टी को दस, जेडीयू को दो और लोजपा-आर को एक सीट मिली है.
भाजपा ने 68 में से 66 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
इस लिस्ट में झारखंड के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई अन्य कद्दावर भाजपा नेताओं के परिवार के सदस्यों को भी उम्मीदवार बनाया है. जिसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.
हालांकि खुद झारखंड मुक्ति मोर्चा की 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में हेमंत सोरेन के परिवार के कई सदस्योंं के नाम हैं. वहीं कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के बेटे और बेटियों के नाम हैं.