कर्ज का पैसा वापस न मिलने से ठेकेदार ने खाया जहरीला पदार्थ ,मौत
आलमबाग के एक होटल के कमरे में सात पेज का सुसाइड नोट लिख खाया जहरीला पदार्थ
आलमबाग। आलमबाग क्षेत्र में आजमगढ़ से शनिवार को जनपद लखनऊ में आये एक ठेकेदार ने होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। रविवार सुबह जब होटल के सफाईकर्मी कमरा साफ़ करने गए तो अधेड़ बदहोश अवस्था में मिला और जहर खा लेने की जानकारी होटल कर्मियों को दी। जिस पर होटलकर्मियों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला साक्ष्य संकलन कर अधेड़ को उपचार हेतु लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ से डॉक्टरों ने ट्रामा के लिए रेफर कर दिया। वहीँ ट्रामा में इलाज के दौरान सोमवार को अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के करखिया रुस्तम सहाय निवासी माता प्रसाद सिंह शनिवार को लखनऊ के आलमबाग स्थित होटल सौभाग्य इन में आए थे। रविवार सुबह होटल स्टाफ उनके कमरे में गया तो उनकी हालत खराब थी। पूछने पर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। यह सुन होटल स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दी। इस बीच उन्होंने लखनऊ में ही रह रहे अपने दोस्त राजेन्द्र वर्मा को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे सूरज के मुताबिक उसके पिता ने कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाई थी। शनिवार को पिता देवरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लखनऊ कैसे आ गए कुछ नहीं मालूम। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि आजमगढ़ में एक गाड़ी कंपनी के जीएम भूपेंद्र सिंह ने उनसे 16 लाख रुपये और निखिलेश मौर्या ने 13 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापस लौटाने के नाम पर अब वह धमका रहे हैं। उन्होंने कुछ लोगों से फर्म चलाने के लिए उधार लिया है वह भी रुपये वापस लौटाने का दबाव बना रहे हैं। परेशान होकर वह अपना जीवन खत्म कर रहे हैं। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम के मुताबिक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक ठेकेदार के परिवार में पत्नी शशिकला दो बेटे सूरज व कृष्णा एवं एक विवाहित बेटी आँचल है।