पिता का मोबाईल ले किशोरी घर से लापता,
आलमबाग। कृष्णा नगर के एलडीए कालोनी में रहने वाली एक किशोरी नव वर्ष पर सुबह तड़के समय अपने पिता का मोबाईल फोन लेकर अपने घर से लापता हो गई। सुबह सोकर उठे परिजनों ने किशोरी की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला पिता ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच पुलिस को पुत्री की लापता होने की जानकारी दे लिखित शिकायत की है। पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी प्रद्युमन कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर डी में सतीश चंदानी अपने परिवार संग रहते है पिता के अनुसार एक जनवरी के तड़के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था इस बीच उनकी 16 वर्षीय पुत्री ख़ुशी चंदानी प्रातः तड़के समय घर से कहीं चली गई साथ में उनका मोबाईल फोन भी ले गई है जोकि बंद जा रहा है। सुबह सोकर उठे परिजनों ने पुत्री को नदारद देख इधर उधर रिस्तेदारो और परिचितों में काफी तलाशा लेकिन पुत्री का कोई भी पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद पिता ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच पुलिस से पुत्री की लापता होने की लिखित शिकायत की है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस गुमसुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी है।