लखनऊ में ई रिक्शा ने मारी बाइक सवार को टक्कर:।
3 लोग गंभीर घायल, एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज।
लखनऊ में बेकाबू ई रिक्शा ने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से जहां बाइक सवार चोटिल हो गया। वहीं ई रिक्शा पलट जाने से चालक और सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां तीनों का उपचार चल रहा है।
पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरण भट्टा रोड पर रहने वाला 22 वर्ष मनीष फल फल का ठेला लगाता है।
गुरुवार शाम करीब 5 बजे वह बाइक से वृंदावन योजना सेक्टर- 18 से होते हुए अपने घर लौट रहा था।
पीजीआई की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ई रिक्शा ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे चालक 20 वर्ष सुजीत रावत और उसमें बैठी सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां गंभीर अवस्था में तीनों का इलाज चल रहा है।