articleUttar Pradesh
आगरा के मशहूर पेठा कारोबारी की 14 साल की बेटी रेखा ढाकरे संन्यासी तो हो गई लेकिन उनकी दीक्षा को अखाड़े ने अवैध घोषित कर दिया।
कुंभ, प्रयागराज
आगरा के मशहूर पेठा कारोबारी की 14 साल की बेटी रेखा ढाकरे संन्यासी तो हो गई लेकिन उनकी दीक्षा को अखाड़े ने अवैध घोषित कर दिया।
साध्वी रेखा को दीक्षा दिलाने वाले महंत को भी बर्खास्त कर दिया गया।
जूना अखाड़ा ने सन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरी को 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित किया।
जूना अखाड़ा ने कहा– नाबालिगों को सन्यास दिलाने की हमारी परंपरा नहीं है।