अपनी गोपनीय जानकारी न करें साझा- एसीपी———
* लालपुर गांव में चौपाल लगा ग्रामीणों को किया जागरूक------ * जरूरतमंद असहायों को बांटे कम्बल-------
निगोहां। मंगलवार को निगोहां के लालपुर गांव में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
जिसमे एसीपी ने कहा कि जनता व पुलिस के सम्बन्ध व विश्वास को सुदृढ़ करने हेतु समुदायों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के लिए पुलिस चौपाल आवश्यक है। यह नागरिकों को अपने समुदाय की समस्याओं को साझा करने का अवसर प्रदान करता है। यह प्रक्रिया समुदाय और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करती है। चौपाल में मौजूद लोगों को गाँव के मुख्य मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीय जानकारी या यात्रा की जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही हो रही चोरियों के मद्देनजर
आग्रह किया गया कि जिस स्थान (कमरा आदि) में आप लोग सोते है उस स्थान (कमरा आदि) में ही अपना कीमती सामान रखने का प्रयास करें।
लोगों को बताया गया कि यदि आप किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखते है तो
इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे सही समय पर जानकारी प्राप्त होने पर कई तरह के अपराध को रोका जा सके। समाज में सुरक्षा को बनाये रखने के लिए पुलिस और जनता के
बीच सहयोग आवश्यक है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
चौपाल में मौजूद लोगो से बताया गया कि आज के डिजिटल युग में भ्रामक खबरें तेजी से फैलती हैं। जिसको
देखते हुए यह आवश्यक है कि हम किसी भी खबर को आगे फैलाने से पहले सत्यता की पहचान करें। सत्यता की पहचान के लिए सबसे पहले स्त्रोत की जांच करें फिर तथ्यों की पुष्टि करें। हम सब की जिम्मेदारी है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को फैलने न दें।
इसके अलावां चौपाल में मौजूद गरीब असहायों को
कंबल वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर निगोहां एसओ अनुज कुमार तिवारी, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।