articleUttar Pradesh
महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था श्री अमिताभ यश द्वारा प्रयागराज का दौरा
महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था श्री अमिताभ यश द्वारा प्रयागराज का दौरा और संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण एवं घुड़सवारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में एडीजी प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर के साथ पुलिस के आला अधिकारियों एवं मेलाधिकारी श्री विजय किरन भी उपस्थित रहे।
एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा बैठक में सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के रहने, खाने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।👆👆