घर से भटक कर बाराबिरवा पहुंची बच्ची को उसके घर पहुंचा कर बाराबिरवा मानक नगर चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह ने बच्ची के मां-बाप के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान ।
घर से भटक कर बाराबिरवा पहुंची बच्ची को उसके घर पहुंचा कर बाराबिरवा मानक नगर चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह ने बच्ची के मां-बाप के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान ।
बता दे कि एक बच्ची जिसका नाम खुशी है तेली बाग में एक ऑटो ड्राइवर से मिली ऑटो ड्राइवर से बोली मैं भूखी हूं मेरे पास घर जाने के भी पैसे नहीं है ऑटो ड्राइवर ने उसको लाइया चना खिलाया और साथ में आ रही महिला सवारी से उसकी मदद करने के लिए बोला ।
महिला सवारी अंशिका यादव ने मौके की स्थिरता को देख उस बच्ची को बाराबिरवा पुलिस चौकी ले आयी ।
बच्ची से पूछताछ करने पर अपना नाम खुशी बता रही और कह रही है कि मेरी मम्मी और मेरे भाई ने मुझे मारा है मेरे घर का पता मुझे नहीं मालूम मुझे मेरी नानी के घर पहुंचा दीजिए बच्ची का दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं लग रहा था ।
एस आई ज्ञानेश्वर सिंह व महिला कांस्टेबल कोमल कृष्णानगर जाफर खेडा पहुंच कर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची का परिवार में एक किराए के मकान में रहता है
बच्ची के परिजन खोजबीन में लगे हुए थे परिजनो ने अपनी बच्ची पाकर पुलिस को धन्यवाद कहा ।