ट्रैवल्स एजेंसी के मैनेजर को आधा दर्जन दबंगो ने जमकर पिटा,मुकदमा दर्ज
आलमबाग। मानक नगर थाना क्षेत्र के बाराबिरवा चौराहे के निकट संचालित एक ट्रैवल्स एजेंसी के मैनेजर को सोमवार रात्रि आधा दर्जन दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। जब लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी तो दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मानक नगर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मूलरूप से अकबरपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात निवासी बीरु गुप्ता पुत्र स्व० भगवानदास गुप्ता बाराबिरवा चौराहा देव हॉस्पिटल निकट ट्रैवल्स एजेंसी जयश्रीगणेश यात्रा में कार्यरत है और वही रहता है। बीरु के अनुसार सोमवार शाम वह अपने ट्रैवल्स पर था करीब 9 :30 बजे सलमान व कमाल अपने आधा दर्जन साथियो के साथ आकर उसपर गम्मा, राड और लोहे की नेगलेस्टर से बुरी तरह से मारने पीटने लगे जब शोर मचा तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पहुंचकर की। शिकायत पर मानक नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी है।