articleUttar Pradesh
गुब्बारे बाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो महिला समेत तीन लोग घायल, कई किमी दूर सुनाई दी आवाज !!
आगरा
गुब्बारे बाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो महिला समेत तीन लोग घायल, कई किमी दूर सुनाई दी आवाज !!
अग्रसेनपुरम में गुब्बारे वाले द्वारा गैस बनाते समय सिलेंडर तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया !!
हादसे में गुब्बारे वाले के चीथड़े उड़ गए, सिलेंडर के टुकड़े 10 मीटर दूर मकान में जा घुसे जिससे सास और बहू घायल हो गए !!
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं !!